मुंगेर, सितम्बर 2 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया मुसाहेब टोला में रविवार की रात कर्मा-धर्मा पर्व के बाद सोमवार की सुबह गंगा नदी में शिव-पार्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक 12 वर्षीय बालक विकास कुमार उर्फ अंकित डूब गया। शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने बालक की तलाश किया। लेकिन बरामद नहीं हो पाया। बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता बालक सुदीन यादव का पुत्र है। सोमवार की सुबह करीब साढ़ छह बजे विकास अपने तीन भाइयों के साथ गांव के ही सिंघिया मुसाहेब टोला घाट में मूर्ति विसर्जन के लिए गया था। मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक बड़ा भाई डूबने लगा। छोटे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की। बड़ा भाई डूबने से बच गया लेकिन विकास गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस बीच छोटे भाई ने शोर मचाया तो ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना...