अयोध्या, अक्टूबर 4 -- कोंछा बाजार,संवाददाता। विसुही नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए लगभग 17 वर्षीय एक किशोर की नदी में डूब कर मौत हो गई। हादसा कोतवाली बीकापुर अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के साल्हीपुर मजरे परसीपुर गांव में हुई। परसीपुर गांव में मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के मूर्ति की स्थापना की गई थी। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे गांव के लोग शोभा यात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जन करने गांव से कुछ दूरी पर स्थित विसुही नदी के तट पर गए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान उक्त गांव का निवासी संदीप शर्मा पुत्र अमरजीत शर्मा फिसल कर नदी में जा गिरा। प्रतिमा विसर्जन के लिए साथ गए ग्रामीणों ने किशोर को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना के संबंध में प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी...