जहानाबाद, जनवरी 29 -- मूर्तियों के विसर्जन रूट का सत्यापन कर रूट चार्ट बनाने का निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखा गया तथा भरोसा दिलाया गया कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर सदैव वे जिला प्रशासन के साथ हैं। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजा की जाती है। शांति पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस के समय डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कहीं भी किसी प्रकार का मामला होने पर तुरन्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ जिला प्रशा...