कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- रामकोला (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अब्दुल चक इस्लाम गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में 35 लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रामकोला सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रामकोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अब्दुल चक इस्लाम में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसका विसर्जन होना था। ग्रामीण शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे पूरे जोश के साथ डीजे पर थिरकते हुए मूर्ति विसर्जन करने के लिए ग्राम पटेरा स्थित पोखरे पर लेकर पहुंचे। पोखरे के तट पर मधुमक्खियों का छत्ता था। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों पर हमला कर द...