कटिहार, फरवरी 6 -- सेमापुर। सेमापुर ओपी क्षेत्र के मोहनाचांदपुर में मूर्ति विसर्जन के समय मोहन ठाकुर के घर पर पथराव करने पर दो पक्षों की बीच माहौल गरमा गया। दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इससे एक पक्ष के दो लोग और दूसरे लोग के एक दंपत्ति जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर चार थाना क्षेत्रों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामला को शांत करने में फल रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी देर भी पुलिस लेट से घटना स्थल पर पहुंचती तो हिंसक झड़प में कुछ भी अनहोनी हो सकता था। घटना को लेकर सरपंच मो. इरशाद ने बताया कि मोहनाचांदपुर के लोग सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन कर रहे थे। इसी बीच धुरियाही के कुछ लोग प्रतिमा विसर्जन करने के लिए पहुंचे और मोहन ठाकुर के घर पर पथराव करने लगे। मोहनाचांदपुर के लोग आक्रोशित हो गये और पथराव करने वालों को पकड़ने का प्रय...