मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाने के रामबाग चौड़ी मोहल्ले की 15 वर्षीय किशोरी राधा कृष्ण की मूर्ति लेकर घर से निकल गई है। वह बीते चार दिनों से गायब है। उसने घर पर चिट्ठी छोड़ी है कि उसे कोई तलाश नहीं करे। पूरा परिवार चिंतित है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस से बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी पढ़ाई से ज्यादा भक्ति में लीन रहती थी। इस वजह से उसका मन भी पढ़ाई में नहीं लगता था। वह सप्ताह में तीन दिन संगीत सीखने जाती थी। बीते 23 नवंबर को वह घर से अपने कपड़े आदि पिट्ठू बैग में रखा और हाथ में छोटी टोकड़ी में राधे कृष्ण की मूर्ति रखकर घर से निकल गई है। बता दें कि भक्ति में लीन इसी तरह योगियामठ की तीन किशोरी घर से निक...