बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने बरडाड़ में मूर्ति रखकर कब्जा करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। कुरियार निवासी आशाराम चौधरी ने तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने बरडाड़ में दस हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया है। आरोप है कि उसी जमीन पर विपक्षी मूर्ति रखकर कब्जा कर लिया। जब इस बारे में पूछा तो अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने बरडाड़ निवासी बाबूलाल उर्फ गंगू व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...