मऊ, अक्टूबर 13 -- इंदारा। कोपागंज थाना अंतर्गत इंदारा बाजार में स्थित मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा का गदा को एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जब कमेटी के लोगों को जानकारी हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक की धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के परिजनों को बुलाकर हनुमान प्रतिमा की मरम्मत करने की बात कही। बताया जाता है कि शनिवार की शाम करीब छह बजे बाजार में स्थित मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा के समक्ष एक युवक खड़ा था। देखते ही देखते वह हनुमान प्रतिमा में गदा को क्षतिग्रस्त करने लगा। इस घटना को देख लोगों ने उसे मना किया। उधर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को इस घटना की जानकारी हुई तो वह मंदिर पहुंचकर उक्त युवक को पकड़कर धुनाई कर दिए। सूचना पर पह...