जौनपुर, फरवरी 17 -- खुटहन। शहाबुद्दीन उसरौली गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन के बाद सोमवार को 51 कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। नव निर्मित मंदिर में देवी दुर्गा और बजरंगबली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित की गई। स्थापना से पूर्व गाजे बाजे के साथ रथ पर मूर्तियां रख पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। पुरोहित सुरेश मिश्रा ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया। यज्ञ स्थल से सभी कन्याएं कलश में पवित्र जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण किया। कथा वाचक पंडित धर्मराज तिवारी महराज ने कहा कलश और नारी दोनों शक्ति का स्वरूप है। दोनों का एक साथ पवित्र चित् से साक्षात दर्शन कर लेने मात्र से कई तीर्थों के बराबर शुभ फल मिल जाता है। यज्ञ स्थल पर कलश यात्रा के समापन समापन के बाद मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर मुख्य य...