मऊ, जनवरी 22 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के मुख्य बाजार गोलवर टोला स्थित श्री दुर्गा जी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल युवतियों के साथ महिलाओं ने अपने हाथों में झंडा पताका लिए जयकारा लगाते हुए चल रहीं थी। पूजन समारोह एवं कलश यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड एवं मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन अशोक मोदनवाल द्वारा पूजन करने के पश्चात हुआ। कलश यात्रा में कुंवारी कन्याएं, महिलाएं तथा व्यापारी समेत अन्य श्रद्धालु हाथों में झंडा पताका लिए हुए माता दुर्गा की जय जयकार कर रहे थे। पूरन प्रतिष्ठा पूजन के पश्चात शुक्रवार रात्रि में प्रसाद वितरण एवं भव्य भंडारा भी आयोजित किया गया है। इस कलश यात्रा में अनूप मोदनवा...