हाजीपुर, जून 23 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव स्थित श्रृंगार श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी से हुई मूर्ति की चोरी के मामले की जांच फिंगर प्रिंट पटना की टीम और स्वानदस्ता ने गहन जांच पड़ताल शुरू की। फिंगर प्रिंट पटना की टीम ने चोरों द्वारा छुए गए सामानों पर से फिंगर प्रिंट लिया और अपने साथ ले गए। इसी प्रकार स्वानदस्ता की ओर से मिले इंडिकेट के अधार पुलिस गहन छानबीन कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार स्वानदस्ता की निशानदेही पर ठाकुरबाड़ी के पीछ चंवर से भगवान का फेंका हुआ कपड़ा बरामद हुआ। उसके बाद स्वानदस्ता एनएच 22 पर पहुंचकर भटक गया। थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया है की मामले का अनुसंधान रातदिन चल रहा है। ज्ञात हो की बीते शुक्रवार की रात चोरों नें वारिसपुर गांव स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना श्रृंगार श्रीराम जानकी ठाकुर...