सीतापुर, नवम्बर 24 -- रेउसा, संवाददाता। थानगांव में राजपुर रोड स्थित पाटेश्वरी देवी मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति रविवार रात पूर्व पुजारी ने चोरी कर ली। सोमवार सुबह मंदिर से मूर्ति गायब देख हड़कंप मच गया। तहरीर पर थानगांव पुलिस ने पूर्व पुजारी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। मंदिर को पूर्व पुजारी के घर से बरामद कर पुन: मंदिर में रखवा दी गई। पाटेश्वरी देवी मंदिर के पुजारी थौरा निवासी विजय कुमार सोमवार सुबह मंदिर पूजन करने मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर पुजारी ने देखा की हनुमान जी की लाल रंग की मूर्ति गायब है। मंदिर से मूर्ति गायब होने की बात फैलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जुट गये। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर थानगांव विमल गौतम भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की। लोगों ने आरोप लगाया कि पासिनपुर...