रामपुर, मार्च 14 -- खजुरिया पुलिस ने शिव मंदिर में मूर्ति खंडित किए जाने वाले मामले में दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके उनका चालान कर दिया है। क्षेत्र के गांव चंदुआ नंगला स्थित मंदिर में मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। ग्रामीणों ने इसका आरोप दूसरे समुदाय के कुछ युवकों पर लगाया था। प्रतिमा खंडित की सूचना से हड़कंप मच गया था तथा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। साथ मंदिर के पुजारी छोटे लाल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दूसरे समुदाय के कुछ युवकों पर मंदिर परिसर में घुसकर मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाया था। बाद में पुलिस को तहरीर सौंप युवकों पर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव निवासी साबिर अली, मुम्तियाज़ और एक अज्ञात सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्...