सहारनपुर, जुलाई 18 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गुनारसी में प्राथमिक विद्यालय में स्थित धार्मिक स्थल में बनी मूर्ति को खंडित कर दिया। जिससे ग्रामीणों में रोष पनप गया। सूचना मिलते ही सीओ और कोतवाली प्रभारी मयफोर्स के गांव पहुंच गए। श्रावण मास में गुरुवार शाम गांव गुनारसी में प्राथमिक विद्यालय में स्थित धार्मिक स्थल में असमाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। वहीं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान सीओ रविकांत पराशर और कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को नई मूर्ति रखवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। ग्राम प्रधान पति सुखपाल सिंह ने रोष जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...