पूर्णिया, जून 2 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत स्थित आगाटोला गांव में एक जून से आठ जून तक आयोजित होने वाली मां लक्ष्मीनारायण के पत्थर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व वेदी पूजन को लेकर 351 कुंवारी कन्याएं और महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। इसमें सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे। कलश यात्रा आगाटोला से बेलौरी कारी कोसी नदी तक रथ और गाजेबाजे के साथ पहुंची और वहां से जल भरकर पुनः बेलौरी चौक, सतडोव चौक होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तों के लिये लस्सी, पानी, शरबत और फल की व्यवस्था की गई थी। आयोजनकर्ता सतीश कुमार चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में मां लक्ष्मीनारायण की एक मात्र मंदिर है जिसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम यज्ञाधीश पांडेय रामनाथ बाबा, यज्ञाचार्य यज्ञवयदिक पंडित शिवम शास्त्...