गोंडा, सितम्बर 15 -- उमरीबेगमगंज, संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय थाने में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी यूपी सिंह ने की। बैठक में दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन और दशहरा जुलूस को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। मूर्ति की ऊंचाई जमीन से 10 फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिससे विसर्जन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय, तहसीलदार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के समस्त पूजा समितियों के सदस्य, गांवों के प्रधान व गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। सीओ ने डीजे के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतने और ध्वनि स्तर कम रखने का निर्देश दिया गया, ताकि आमजन को असुविधा...