पाकुड़, मई 22 -- महेशपुर, एसं। प्रखंड परिसर में स्थापित नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव, मां भवानी एवं बजरंगबली की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर चौथे दिन गुरुवार को नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान भगवान की मूर्ति को वाहन पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ पूरे मुख्यालय का भ्रमण कराया गया। जैसे-जैसे मूर्ति के साथ श्रद्धालुओं की टोली गुजरी वैसे-वैसे लोगों ने जयघोष करते हुए भगवान का दर्शन किया। यूं कहे कि भगवान के जयकारा से पूरे क्षेत्र गूंजयमान हो उठा। वहीं महेशपुर ग्वालपाड़ा स्थित नागेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में लायंस क्लब के द्वारा भक्तों के बीच शरबत का वितरण किया गया। पंडित अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल के दुलाल पांडेय, शिव प्रकाश ओझा, आशीष पांडेय, अनीश उपाध्याय एवं कुश तिवारी की देखरेख में पूजा-पाठ से संबंधित गतिविधियों को मूर्...