कुशीनगर, सितम्बर 24 -- कुशीनगर। नवरात्र समेत विजयादशमी को लेकर पुलिस महकमा से तैयारी में जुटा है। मूर्ति उठान से लेकर विसर्जन तक पुलिस ने रूटचार्ट तैयार कर बीट लेवल पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा कर जिम्मेदारी सौंपी है। इससे आगामी त्योहारों को जिले में शांति पूर्ण व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जा सके। इसके लिए अभी से मूर्ति विसर्जन स्थलों का सत्यापन संबंधित सीओ के माध्यम से कराया जा रहा है। जनपद के 22 थानों के 886 बीट लेवल पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर त्योहारों को लेकर जिम्मेदारी तय की गई है। बीट लेवल पुलिस कर्मियों को अपने क्षेत्र के गांव व कस्बों में पहुंच कर लोगों के साथ बैठक करके शांति पूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने तथा पंडाल संचालकों को वालंटियर नियुक्त करने तथा उसने मूर्ति उठान से लगायत विसर्जन स्थल के बारे में रूट चार्ट मंग...