औरंगाबाद, फरवरी 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, माले ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नगर सचिव बिरजू चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूरे देश में महान विभूतियों की मूर्तियों को तोड़ने की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने इसे दलितों और समाज के वंचित वर्गों के खिलाफ साजिश बताया। तरार हरीनगर में संत रविदास की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही भाकपा माले की पांच सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। जांच टीम में प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, पूर्व जिला सचिव जनार्दन सिंह, खेग्रामस के पूर्व जिला सचिव राजकुमार भगत, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह और माले कार्यकर्ता कैस खान ने इस घटना की निंदा की। प्रखंड सचिव...