बागेश्वर, अक्टूबर 2 -- बागेश्वर, संवाददाता। दुर्गा प्रतिमाओं की पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा निकलने के साथ ही नगर के कपकोट और खांकर में दुर्गा पूजा महोत्सवों का समापन हो गया है। आयोजकों ने नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को सरयू में विसर्जित कर दिया। गुरुवार सुबह देवी पूजा कमेटी की ओर से आशीर्वाद भवन में देवी प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की गई। दोपहर में मूर्तियों की पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बालिकाओं ने डांडिया किया। नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को मां के जयकारे के साथ विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान कमेटी के मनोज जोशी, राजू उपाध्याय, हेम कांडपाल, पुष्कर साह, अनिल टंगड़िया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...