रामपुर, जून 6 -- गुजरैला गांव स्थित प्रतिष्ठित मंगलधाम मंदिर में चार दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत गुरुवार से शुरू हो गई। इस संबंध में बुधवार देर शाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों सदस्यों की बैठक का आयोजन कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य व सफल आयोजन पर चर्चा की गई। गुरुवार सुबह मंगलधाम के मुख्य मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन प्रयागराज व वृन्दावन से पधारे आचार्य दीपक वशिष्ठ, मानस पाठक,अभिषेक पाठक व पंडित अतुल मिश्रा द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ सुबह करीब छह बजे हवन व पूजन कर अनुष्ठान का शुभारम्भ किया। प्रधान सेवक व पूर्व विधायक संजय कपूर ने बताया कि मंगलधाम में बृहस्पतिवार से माता महाकाली, महासरस्वती,एवं खाटू श्याम बाबा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ कर दिया गया है। रविवार को ज...