मधुबनी, अक्टूबर 5 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर के गिलेशन बाजार स्थित शनि देव मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त करने के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार एवं सदर डीएसपी अमित कुमार मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मूर्तियां क्षतिग्रस्त करने वालों की पहचान के लिए नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार को कई निर्देश दिए हैं। एफएसएल की टीम भी मंदिर पहुंचकर जांच के लिए जरूरी सैंपल इकट्ठा किए हैं। एसपी ने प्रथम दृष्टया किसी विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा घटना कारित करने की बात भी कही है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मूर्तियां क्षतिग्रस्त करने वालों की पहचान में जुटी है। जल्द ही इसका खुलासा होगा। ...