लखीसराय, जनवरी 17 -- चानन, निज संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा बनाने में मूर्तिकारों द्वारा जी जान से मेहनत किया जा रहा है। 23 जनवरी को इस बार सरस्वती पूजा होनी है। पूजा को लेकर पूजा समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। चानन में दर्जनों जगहों पर ऑडर के मुताबिक मूर्तिकार द्वारा प्रतिमा बनाया जा रहा है। अधिकांश जगहों पर कारीगर द्वारा प्रतिमा को पूर्ण रूप से तैयार कर दिया गया है, सिर्फ रंग भरना बाकी है। पूजा के एक -दो दिन पहले रंग भर कर मूर्तियों को हैंड ओवर किया जाता है। जिसके बाद पंडालों व शैक्षणिक संस्थानों में पूजा की जाती है। मूर्ति कलाकार विमल पंडित, सियाराम पंडित ने बताया कि प्रतिमा के साइज के हिसाब से दाम रखा गया है। सबसे छोटी मां सरस्वती की प्रतिमा की कीमत डेढ़ हजार है। वहीं 8-10 हजार रुपये तक की प्रतिमा बनाई...