जौनपुर, अक्टूबर 8 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। मूर्ति निर्माण को लेकर विवाद में मूर्तिकार के साथ मारपीट, मोबाइल तोड़फोड़ व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है। सूरज त्यागी पुत्र स्व. हरिराम त्यागी निवासी ग्राम व पोस्ट कलीचाबाद, थाना कोतवाली देवगांव, जिला आजमगढ़ निवासी साहिबाबाद, गाजियाबाद में मूर्ति निमार्ण का कार्य करता है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पेशे से मूर्ति शिल्पकार हैं। 15 सितंबर को वह अपने साले जय प्रकाश के साथ अशोक सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम बीरमपुर के घर पर उनकी स्वर्गीय माता की मूर्ति लगाने पहुंचे थे। आरोप है कि जब वह मूर्ति बैठाने का कार्य कर रहे थे, तभी अशोक सिंह ने गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मू...