मथुरा, जनवरी 28 -- उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मूर्तिकार आचार्य राजेंद्र को उनकी कलाकृति श्रीकृष्ण के लिये विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में पुरुस्कार के रुप में ताम्रपत्र, अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र के साथ 25 हजार रुपये का चेक दिया गया है। पुरुस्कार मिलने के बाद मिस्टिकल वृंदावन के निदेशक आचार्य राजेन्द्र ने बताया कि आध्यात्मिक वातावरण ने उन्हें कला से साधना के मार्ग पर प्रशस्त किया। उनके द्वारा भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की विभिन्न भावों के साथ विविध संप्रदायों के संतों और आचार्यों की हस्तनिर्मित मूर्तियों का संग्र...