बागपत, अप्रैल 26 -- कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस पर बच्चों ने माटीकला को सीखा। माटी के कारीगरों की मौजूदगी में विभिन्न प्रकार के खिलौने बनाए। प्रत्येक वर्ष अप्रैल के अंतिम शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस मनाया जाता है। कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। विशेष रूप से माटी कला के कारीगरों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कारीगरों की देखरेख में बच्चों ने चाक चलाना, मूर्तियां बनाना सीखा। बच्चों ने मूर्तिकला की विरासत को संभालने वाले प्रजापति समुदाय का आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्या कोमल शर्मा समेत सभी शिक्षिकाएं स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...