बेगुसराय, जुलाई 28 -- बेगूसराय। तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिक्रमपुर में मूर्तिकला पर त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभागकी ओर किया गया। इसमें प्रशिक्षुओं को मूर्तिकला की सभी बारीक पहलुओं के बारे बताया गया। उन्हे मिट्टी से मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रतिभागियों ने आकर्षक मूर्तियों का निर्माण किया। वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक रामानंद राय ने परामर्शदाता की भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मूर्तिकला एक कला का रूप है जो सौंदर्य बोध, रचनात्मकता और कौशल को बढ़ावा देता है। यह कार्यशाला महाविद्यालय की फाइन आर्ट कि सहायक प्राध्यापिका डॉ. नबिता कुमारी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...