मैनपुरी, नवम्बर 5 -- कस्बा में आयोजित रामलीला में मंगलवार की रात कलाकारों द्वारा मनमोहक लीलाओं का मंचन किया गया। लीला में हास्य कलाकार धीरेंद्र ने लोगों को पूरी रात बांधे रखा। रामलीला का शुभारंभ राव राजमणि सिंह चौहान, प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा, विवेक गुप्ता, विनय चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व भगवान के स्वरूपों की आरती उतारकर किया। रामलीला में मेघनाथ ने क्रोध में आकर लक्ष्मण पर तीर चला दिया जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो गए। हनुमान ने वैद्य से लक्ष्मण को ठीक करने का उपाय पूछा और पर्वत को ही उठा लाए। कमेटी अध्यक्ष राहुल चौहान ने सदस्यों के साथ अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और प्रतीक चिह्न भेंट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...