बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4, चौसा, एक संवाददाता। पावर प्लांट परिसर में स्थित मूरा बाबा स्थल पर श्रद्धालुओं के आने-जाने पर कंपनी के द्वारा रोक लगा देने से बनारपुर स्थित आसपास के गांवों के रहनेवाले ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस मामले में ग्रामीणों की शिक़ायत पर प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव ने सोमवार को एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक और डीएम को ज्ञापन भेजकर धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक नहीं लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मूरा बाबा स्थल यहां के लोगों की धार्मिक भावना और आस्था से जुड़ा है। वर्षों से लोग यहां पूजा-पाठ करते हैं। ऐसे में इस धार्मिक स्थल पर जाने के लिए सार्वजनिक रास्ता उपलब्ध कराया जाना जनहित में जरुरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जा...