कौशाम्बी, अगस्त 17 -- मूरतगंज पक्का तालाब का ऐतिहासिक दधिकांदो मेला रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित हुआ। मेला देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आसपास के गांवों से जुटे थे। रात में श्रीराम-लक्ष्मण की झांकी ने सबका मन मोह लिया। रात को रोशनी चौकियां निकाली गईं, जिसमें मूरतगंज की अलग-अलग क्षेत्रों से चौकियां निकाली गई। भरवारी रोड से श्रीराम-लक्ष्मण की आकर्षक रोशनी चौकी निकाली गई। मूरतगंज जीटी रोड की तरफ से आकर्षक रोशनी चौकी का प्रदर्शन हुआ। लगभग आधा दर्जन चौकियां निकाली गई, इस दौरान कम्प्टीशन डांस भी जमकर हुआ। डीजे की धुन पर जमकर लोग थिरके। चौकी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले को आकर्षक पुरुस्कार भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...