पिथौरागढ़, जुलाई 26 -- पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मूनाकोट व बेरीनाग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। 28 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान संपन्न होंगे। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 14 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। बेरीनाग ब्लाक में उडी सिरतोली, लछीमा, बल्याऊ, नायलसपोली, हीपा, उप्राडा, सिमायल के लिए टीम रवाना हुई। मूनाकोट के शिलिंग्या,सेल,तडेमिया,क्वारबन,हल्दू के लिए टीम रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...