प्रयागराज, जुलाई 6 -- एसआरएन अस्पताल के यूरोलॉजी व कैंसर विभाग के डॉक्टरों ने रविवार को मूत्राशय के कैंसर का जटिल ऑपरेशन कर मरीज को नया जीवन दिया। वायुसेना में कार्यरत महेश पाल को मूत्र मार्ग से रक्तस्राव की शिकायत थी। जांच में कैंसर की पुष्टि हुई। यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिलीप चौरसिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके मरीज के मूत्र मार्ग को पूरी तरह से हटा करके छोटी आंत के एक हिस्से को अलग करके रेडिकल सिस्टेक्टॉमी के साथ नियो-ब्लैडर बनाया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है। ऑपरेशन लगभग चार घंटे तक चला। ऑपरेशन में तकनीकी सहयोग कैंसर सर्जन डॉ. राजुल अभिषेक का रहा। साथ ही एनेस्थीसिया विभाग के सह आचार्य डॉ. धर्मेंद्र यादव, रेजिडेंट डॉक्टर नितिन और डॉ़ खुशबू का सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने बताया कि एसआरएन अस्प...