बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मूडघाट से भद्रेश्वनाथ मंदिर तक पक्षी विहार घोषित करने की मांग किया गया। ज्ञापन में अनिल त्रिपाठी ने कहा कि मूडघाट के निकट वन विहार बनाया गया था। लेकिन वह उपेक्षा का शिकार है। वन विहार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के साथ ही भद्रेश्वनाथ मंदिर तक कुआनों क्षेत्र को पक्षी विहार के रूप में विकसित कराया जाए। चन्दोताल में दुनियां भर से विदेशी पक्षी आते हैं। जिससे प्रदूषण और शिकारियों के कारण प्रायः पक्षियों का शिकार हो जाता है। उन्होंने मांग किया कि इस अंचल में पर्यटन क्षेत्र को विकसित कर पक्षी विहार का निर्माण कराया जाय। ज्ञापन देने वालों में अवधेश सिंह, प्रमोद द्विवेदी, मंजू ...