लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ। लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित तीसरी मूट कोर्ट प्रतियोगिता के आखिरी दिन रविवार को कानून के जानकार प्रतिभागियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। सुमंत नायक और गुंजन छाबड़ा को फाइनल राउंड के न्यायाधीशों के रूप में मान्यता दी गई। लोहिया विधि विवि. व एस एण्ड ए लॉ ऑफिसेस इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन मूट कोर्ट प्रतियोगिता में न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने विचार साझा किये। वरिष्ठ अधिवक्ता और सोसाइटी ऑफ कंस्ट्रक्शन लॉ इंडिया के संस्थापक रतन के सिंह को इस वर्ष की थीम 'निर्माण मध्यस्थताको समर्थन देने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोहिया विधि विवि के कुलपति प्रो. डॉ. अमर पाल सिंह, राज दत्त शेखर सिंह, एसोसिएट प्रायोजक देसाई एण्ड दिवानजी, डॉ. अजर रब, मूट कोर्ट समिति के अध्यक्ष डॉ. कुमार अस्कंद पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...