बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- नगर के डीएवी पीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (मूटा) के प्रतिनिधि शनिवार को कॉलेज पहुंचे। अध्यक्ष प्रो. सचिन शर्मा व डॉ. विजय राठी और महामंत्री डॉ. राहुल उज्ज्वल का महाविद्यालय द्वारा स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने कहा कि शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों की रक्षा तथा शैक्षणिक गुणवत्ता के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मूटा और महाविद्यालय के बीच समन्वय एवं सहयोग भविष्य में और अधिक सुदृढ़ होगा। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार ने मूटा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विवि स्तर पर शिक्षकों की आवाज को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने में मूटा की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। उपाध्यक्ष प्रो. नवीश कुमार ने कहा कि ऐसे स...