मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ। मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मूटा) के आगामी चुनाव के लिए शिक्षक राजनीति को सशक्त मंच देने के लिए डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) का गठन हुआ है। रविवार को सीसीएसयू कैंपस के गेस्ट हाउस में हुई बैठक में न केवल डीटीएफ का गठन हुआ बल्कि दो पदों पर मूटा चुनाव के लिए दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। जल्द बाकी पदों पर भी उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी में शिक्षक राजनीति को वर्ग विशेष के चंगुल से बाहर निकालने और युवा शिक्षकों को आगे बढ़ाने के लिए यह कोशिश की गई है। बैठक में आगामी मूटा चुनाव के लिए शिक्षकों का यह मंच तैयार करने पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ। शिक्षकों ने मंच का नाम लोकतान्त्रिक शिक्षक मंच यानि डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट यानी डीटीएफ दिया है। शिक्षकों ने तय किया कि भविष्य में मूटा के ...