मेरठ, अगस्त 4 -- मेरठ कालेज में रविवार को मेरठ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव (मूटा) 2025 के लिए विभिन्न पदों पर कुल 36 प्रत्याशियों का नामांकन वैध हुआ। सबसे अधिक नौ-नौ प्रत्याशी उपाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री पद पर उतरे हैं। अध्यक्ष पद के लिए पांच, महामंत्री पद के लिए चार और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया। फुफुक्टा प्रतिनिधि के लिए छह प्रत्याशी मैदान में हैं। सोमवार को नाम वापस लिए जा सकते हैं। उसके बाद प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल हो जाएगी। रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के शिक्षक संघ (मूटा) के आगामी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मेरठ कॉलेज में संपन्न हुई। निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किए। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं लोक...