बुलंदशहर, अगस्त 12 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ मेरठ (मूटा) के चुनावों में जिले के विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसर अपनी-अपनी ताल ठोकेंगे। अध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुए हैं। 14 अगस्त को मेरठ कॉलेज मेरठ में मूटा के चुनावों के लिए मतदान होगा तो सभी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्रत्याशियों द्वारा लगतार संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे जा रहे हैं। जिले से इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी मूटा चुनाव के लिए मैदान में बताए जा रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए खुर्जा के एनआरईसी महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. भूपेंद्र सिंह निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे हैं। सोमवार को उन्होंने कॉलेजों में पहुंचकर अपने पक्ष में वोट मांगे हैं। इसके अलावा डीएन पीजी कॉलेज गुलावठी से दो प्रोफेसरों ने उपा...