मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान जानसठ रोड पर विजय दशमी, गांधी जयन्ती, लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग बच्चों के साथ कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव इंजी आर.के.गोयल द्वारा की गई। मुख्य अतिथि एन. के. गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामबीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मूक-बधिर छात्रा करिश्मा सिंघल द्वारा विजयादशमी पर शिवानी मैडम के सहयोग से बहुत सुंदर पोस्टर बनाया गया। प्रधानाचार्य ब्रजमोहन शर्मा ने दशहरा, नवरात्र पूजा, श्री राम द्वारा रावण वध के बाद अयोध्या वापस आना आदि के बारे मे विस्तार से वर्णन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बारे मे बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में मीना सिंह , जीवनी बंसल, शारदा, शर्मिष्ठा, रीना ए...