बलरामपुर, अगस्त 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। गोंडा मार्ग स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट एक मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोमवार शाम बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर युवती बेहोशी की हालत में पाई गई। एसपी आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज में सड़क पर युवती का भागते हुए वीडियो पाया गया है। इसको लेकर पीड़िता के परिजनों ने देहात कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि युवती मामा के घर से अपने घर जा रही थी। सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है। युवती के स्वजन की ...