अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्रागनरायन मूक बधिर विद्यालय, सासनी गेट में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में किवानीज क्लब ने बुधवार को समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार, डॉ. मुकुल वार्ष्णेय अध्यक्ष किवानीज क्लब, अनुपम गुप्ता सचिव, डॉ. आनंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सुरेश गोविल प्रोजेक्ट इंचार्ज, डॉ. सुधांशु गर्ग, डॉ. नलिनी गर्ग शामिल रहे। शहर विधायक ने प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए भविष्य में भी क्लब की ओर से आवश्यकतानुसार सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने गत वर्ष विद्यालय भवन में फर्श की टाइल्स, दोनों फाटक, इंटरलॉकिंग, ग्रिल, सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं। इस वर्ष भी प्...