प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। रोटरी इलाहाबाद की ओर से एनसीजेडीसीसी में एक अनोखा नाट्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य प्रस्तुति 'बदलाव की बयार नाटक रही, जिसे मूक-बधिर बच्चों ने अपनी अद्भुत अभिव्यक्ति और भावनाओं से जीवंत कर दिया। ये बच्चे जो न बोल सकते हैं, न सुन सकते हैं, उन्होंने 'चक्रव्यूह नाटक को ऐसे अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया जिसकी कल्पना भी कठिन है। इसके साथ ही उन्होंने 'हाउ टू सेव आवर एनवायर्नमेंट पर भी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। ये सभी प्रतिभाशाली बच्चे सेंट फ्रांसिस हाईस्कूल, ठाकुरगंज, लखनऊ से आए थे। विद्यालय की प्रिंसिपल शाइनी अगस्टीन बच्चों को हर कला में निपुण बनाने का निरंतर प्रयास करती हैं ताकि समाज में वे अपना विशिष्ट स्थान बना सकें। संचालन मिसेज किरन चावल...