मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोशाला रोड स्थित बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय में दिव्यांगजन दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यालय के मूक बधिर बच्चों ने एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा लिया। इसका उद्घाटन मेयर निर्मला साहू, उप मेयर डॉ. मोनालिसा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, जिला प्रबंधक बुनियादी केन्द्र विनोद कुमार ने किया। अतिथियों ने विश्व दिव्यांग दिवस पर विचार साझा किए। संचालन दीनबंधु महाजन तथा चित्रक चटर्जी ने किया। मौके पर मूक बधिर बच्चों ने योग कला का भी प्रदर्शन किया। इसका निर्देशन कंचन कुमार ने किया था। इस दौरान अतिथियों को सॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर राजू कुमार, नीतू कुमारी, मालती देवी, वैष्णवी ...