अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, संवाददाता। रोटरी क्लब किवानीज के सौजन्य से प्राग नारायण मूक-बधिर विद्यालय, सासनी गेट में श्रवण दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। क्लब के प्रोजेक्ट निदेशक सुरेश गोयल पहले भी विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष के लिए टाइल्स, एसी और पेंटिंग की सुविधा दे चुके हैं। उन्होंने भविष्य में शौचालयों में टाइल्स लगवाने का आश्वासन भी दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजीलाल मथुरिया ने आभार जताया और शहरवासियों से ऐसे कार्यों में आगे आने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...