देवघर, मई 19 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह खंडहरा गांव से एक 15 वर्षीय मूक-बधिर नाबालिग का रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग के पिता जयप्रकाश कुमार यादव ने जसीडीह थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि उनका पुत्र प्रवीण कुमार मूक-बधिर है और शनिवार को बिना किसी को कुछ बताए अचानक घर से निकल गया। परिजनों ने पहले अपने स्तर से गांव सहित आसपास के इलाकों व रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिजनों ने अंततः थाना में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से जल्द से जल्द बेटे को खोज निकालने की गुहार लगाई है। पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही है और लाप...