गिरडीह, नवम्बर 11 -- बेंगाबाद। मूक बधिर नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देनेवाले दूसरे आरोपी कामदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। आरोपी चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव का रहनेवाला है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 153/2025 के पोक्सो एक्ट से जुड़ा हुआ है। इस मामले में एक अन्य आरोपी भुनेश्वर प्रसाद यादव को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अनुसंधान के दौरान नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात सामने आई थी और पुलिस द्वारा पीड़िता से पहचान कराने के बाद आरोपी कामदेव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दुष्कर्म की घटना में अपनी संलिप्तता होने की बात स्वीकार भी कर ली है। बतला दें कि 09 अक्टूबर की देर शाम बाइक सव...