बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती जिले की 14 वर्षीय मूक-बधिर बेटी दिशी पांडेय ने लखनऊ में आयोजित यूपी जूडो लीग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। हर्रैया तहसील के तुर्कीपुर गांव निवासी संजय पांडेय की बेटी दिशी मूक-बधिर हैं। पांच वर्ष की उम्र से सेंट फ्रांसिस स्कूल फॉर हियरिंग इम्पेयर्ड लखनऊ में पढ़ रही है। उनके पिता डेंटल चिकित्सक हैं, जबकि मां प्रीति गृहिणी हैं। दिशी पांडेय को जूडो में गहरी रुचि है और वे अपने स्कूल की ओर से राजस्थान, झारखंड, हरियाणा और लखनऊ के केडी हॉस्पिटल में आयोजित जूडो प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। लखनऊ के हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में इंडियन पैरा जूडो एकेडमी द्वारा आयोजित जूडो चैंपियनशिप में दिशी ने सेंट फ्रांसिस स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक अकादमिय...