रामपुर, मई 23 -- सैफनी थाना क्षेत्र के चर्चित मूक-बधिर दलित किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पाक्सो कोर्ट में गुरुवार को आरोपी दानसिंह को सुरक्षा के बीच पेश किया गया। यहां केस की वादी पीड़िता की मां के बयान दर्ज हुए। साथ ही उनसे बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह की, जो पूरी हो गई। कोर्ट ने दूसरे गवाह को तलब करते हुए सुनवाई के लिए शुक्रवार 23 मई की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में मूक-बधिर दलित किशोरी अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी करवाया था। लेकिन, वह नहीं मिली। इसी बीच सुबह एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसने किशोरी को खेत में पड़ा देखा था। परिजनों के अनुसार किशोरी अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। बाद में पुलिस ने आरो...