गंगापार, दिसम्बर 4 -- जनपद स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता में फूलपुर की मूक बधिर छात्रा ने दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष व्याप्त है। प्रयागराज के नगर बीआरसी में जनपद स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फूलपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भोरई का पूरा की मूक बधिर छात्रा अनुष्का ने सौ मीटर की दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर बीईओ प्रदीप कुमार सिंह, स्पेशल एजुकेटर विपिन द्विवेदी, अमिता श्रीवास्तव, शाहीना, पंधारी लाल आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...