बहराइच, नवम्बर 25 -- बहराइच, संवाददाता। अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था की ओर से बधिर चालकों के लिए विशेषर सड़क-सुरक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस कार्यालय के सामने मूक-बधिर युवकों की बाइक पर ड्राइव इन डेफ लिखा विशेष रेडियम स्टिकर लगाया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात राम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी यातायात पवन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक, पुलिस अधीक्षक आर एन सिंह ने स्टीकर लगाने के बाद मूक-बधिर चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मूक-बधिर बाइक चालक को अपनी बाइक पर विशेष स्टिकर अवश्य लगाना चाहिए। इस स्टिकर का उद्देश्य अन्य वाहन चालकों, विशेषकर आपातकालीन सेवाओं या पुलिस को यह बताना होता है कि चालक सुन या बोल नहीं सकता है, ताकि वह मौखिक थानाध्यक्ष आदेशों का कार्यवाही करने पर स्थि...